Thursday, May 7, 2020

Covid-19 की महत्वपूर्ण योजनाएँ

COVID -19 के लिए योजनाएं

 *Covid - 19 महामारी से निपटने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई योजनाएं👇🏻👇🏻*

* कोरोना कबच -- भारत सरकार*

*🔶ब्रेक द चेन -- केरल*

*🔶ऑपरेशन शील्ड -- दिल्ली सरकार*

*🔶नाड़ी एप्प -- पुंदुचेरी*

*🔶रक्षा सर्व -- छत्तीसगढ़ पुलिस*

*🔶i GOT -- भारत सरकार*

*🔶कोरोना केअर-- फोनपे *

*🔶प्रज्ञम एप्प --- झारखण्ड*

*🔶कोविडकेअर एप्प -- अरुणाचल प्रदेश*

*🔶कोरोना सहायता एप्प-- बिहार*

*🔶आरोग्य सेतु -- भारत सरकार*

*🔶समाधान -- HRD मिनिस्ट्री*

*🔶5T --- दिल्ली*

*🔶कॉरेन्टाइन एप्प -- IIT एप्प*

*🔶करुणा एप्प--- सिविल सर्विस एसोसिएशन*

*🔶V-सेफ टनल -- तेलंगाना*

*🔶लाइफलाइन UDAN-- सिविल एविएशन मिनिस्ट्री*

*🔶Vera's कोविड 19 मॉनिटरिंग सिस्टम -- तेलंगाना*

*🔶सेल्फ deceleration एप्प--नागालैंड*

*🔶ऑपरेशन नमस्ते -- इंडियन आर्मी*

*🔶कोरोना वाच एप्प -- कर्नाटक*


*🔶नमस्ते ओवर हैंडशेक-- कर्नाटक*

*🔶मो जीवन -- ओडिशा*

*🔶टीम 11-- उत्तर प्रदेश*

*🔶फीफा CAMPAIGN-- सुनील क्षेत्री*

Wednesday, May 6, 2020

6 May Current affairs

Top current questions for today
Q1-मालदीव से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय नौसेना ने कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है?
उत्तर : ऑपरेशन सेतु।
Q2-किस भारतीय मूल की महिला को न्यूयार्क की अदालत में न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर : सरिता कोमती रेड्डी।
Q3-किस सांसद को संसद की लेखा समिति का अध्यक्ष चुना गया है?
उत्तर : अधीर रंजन।
Q4-कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रमंडल खेलों को कितने वर्ष के लिए आगे बढ़ा दिया गया है?
उत्तर : 2 वर्ष।
Q5-भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?
उत्तर : 49351 .
Q6-दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों के डीए की बढ़ोत्तरी पर कब तक के लिए रोक लगा दी है?
उत्तर : जुलाई 2021
Q7-पंजाब सरकार ने प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने के लिए कितने करोड़ रूपए का बजट पास कर दिया है?
उत्तर : 35 करोड़ रूपए।
Q8-केंद्र सरकार पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क कितने रूपए बढ़ा दिया है?
उत्तर : पेट्रोल 10 रूपए व डीजल 13 रूपए।
Q9-दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर 27% से एवं डीजल पर 16.75% वैट को बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
उत्तर : 30 प्रतिशत।
Q10-किस कंपनी ने जिओ प्लेटफॉर्म्स में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है, यह डील 5655.75 करोड़ रूपए में हुई है।
उत्तर : सिल्वर लेक।

Monday, April 20, 2020

GST से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

GST से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 


1-  GST  का पूरा नाम क्या है ?
​ANS - वस्तु और सेवा कर (GOOD AND SERVICES TAX )​

2- GST लागु करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा  है
​ANS -फ्रांस 1954​

3-वह संविधान संसोधन जिसके तहत  GST पारित किया गया भारत में ?
​ANS -122​

4- GST परिषद में  कुल सम्मिलित सदस्यों की संख्या कितनी है?
​ANS -33​

5-GST  को भारत में पारित करने वाला पहला राज्य कौन सा है
​ANS -  1-असम -12 august 2016​
बिहार – 16 august

6- भारत का GST  किस देश के मॉडल पर आधरित है ?
​ANS-  कनाडा​

7- भारत में वस्तु और सेवा कर GST  कब लागु किया गया ?
​ANS - 1 जुलाई 2017 पहले ये 1 अप्रैल 2017 को लागु होने वाला था​

8- भारत में GST  लागु करने का सुझाव किसने दिया ?
​ANS - विजय केलकर समिति ने​

9- सर्व प्रथम GST  बिल का  प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अधक्ष्य कौन थे ?
​ANS - असीम दस गुप्ता​

10-  GST  बिल राज्य सभा  तथा लोक सभा में कब से पारित किया ?
​ANS 1-राज्य सभा  - 3 ऑगस्त 2016​
  
11-  GST  के लिए विधेयक के पक्ष में कितने वोट पड़े ?
​ANS –विधेयक के पक्ष में 336 और विपक्ष में 11​

12-  GST  बिल में राष्ट्पति ने कब मंजूरी दी ?
​ANS -  8 सितम्बर 2016​

13- GST  पंजीकरण में कुल कितने अंक है ?
​ANS – 15​

14- GST  की दरे कितने प्रकार की है ?
​ANS-  0%,5%,12%,18%,28%​

15-  लगभग कितने देशो ने GST  अपनाया है ?
​ANS - 160​

16-   भारत में GST का प्रस्ताव कब लाया गया था ?
​ANS -2000​

17- GST  परिषद का मुख्यालय कहा है
​ANS -  दिल्ली​

18-   GST  परिषद के वर्तमान में अधक्ष्य कौन है ?
​ANS - अरुण जेटली​

19 – GST  बिल को सबस पहले पारित कहा किया गया ?
​ANS - तेलंगाना​

20- भारत का एक मात्र राज्य जँहा GST पारित नहीं किया है ?
​ANS- जम्मू कश्मीर​

21-   GST  दिवस कब मनाया जायेगा ?
​ANS – 1  जुलाई​

22- GST  की चोरी करने में कितने वर्ष का कारावास होगा ?
​ANS – 5​

23- GST  किस प्रकार का कर है
​ANS - अप्रत्यक्ष​

24- GST प्रशाशन के लिए किस नाम से पोर्टल तैयार किये गए है ?
​ANS - GST पोर्टल​

By Narpat Singh Tanwar 

*pH मान


*pH मान*
जल का Ph मान = 7
दूध का ph मान = 6.4
सिरके का ph मान = 3
मानव रक्त का ph मान =7.4
नीबू का ph मान = 2.4
NaCl का ph मान = 7
शराब का ph मान = 2.8
मानव मूत्र का ph मान = 4.8-8.4
समुद्री जल का ph मान =8.5
आंसू का ph मान =7.4
मानव लार का ph मान =6.5-7.5
अन्य एसिडिक सूची
HCL का PH मान = 0
H2SO4 का PH मान = 1.0
सेब, सोडा का pH मान(pH Value) =3.0
अचार का pH मान(pH Value) =3.5-3.9
टमाटर का pH मान(pH Value) =4.5
केले का pH मान(pH Value) =4.5-5.2
एसिड वर्षा का pH मान(pH Value) =5.0 के आसपास
रोटी का pH मान(pH Value) =5.3-5.8
लाल मांस का pH मान(pH Value) =5.4 से 6.2
चारेदार पनीर का pH मान(pH Value) =5.9
मक्खन का pH मान(pH Value) =6.1 से 6.4
मछली का pH मान(pH Value) =6.6 से 6.8
अन्य क्षारकता सूची:
शैम्पू का pH मान(pH Value) = 7.0 से 10
बेकिंग सोडा (सोडियम बाइकार्बोनेट) का pH मान(pH Value) = 8.3
टूथपेस्ट का pH मान(pH Value) = लगभग 9
मैग्नेशिया के दूध का pH मान(pH Value) =10.5
अमोनिया का pH मान(pH Value) =11.0
हेयर स्ट्रोकिंग केमिकल्स का pH मान(pH Value) =11.5 से 14
लाइम (कैल्शियम हाइड्रोक्साइड) का pH मान(pH Value) =12.4
लाइ का pH मान(pH Value) =13.0
सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) का pH मान(pH Value) =14.0
🔶*पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें*🔷
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
 By Narpat Singh Tanwar 

Friday, May 25, 2018

Rajasthan GK in Hindi Questions and Answers

Q.1 राजस्थान का वह जिला जो अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों सीमा रेखांये बनाता हैं?
(A) बीकानेर 
(B) जैसलमेर 
(C) श्रीगंगानगर 
(D) भरतपुर 

Ans .  C
Q.2 गंगानहर के किस जुले के शुष्क भागों को फलों के उद्द्यान  खाद्द्यान भण्डार में बदल दिया गया हैं?
(A) श्रीगंगानगर 
(B) चुरू 
(C) बीकानेर 
(D) नागौर 
Q.3 राजस्थान में अमेरिकन कपास का उत्पादन किस जिले में होता हैं?
(A) हनुमानगढ़ 
(B) श्रीगंगानगर 
(C) झालावाड 
(D) सिरोही 

Ans .  B
Q.4 राज्य के किस जिले को अन्न का कटोरा कहते हैं?
(A) पाली 
(B) झालावाड 
(C) हनुमानगढ़ 
(D) श्रीगंगानगर 

Ans .  D
Q.5 गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ किस जिले में स्थित हैं?
(A) श्रीगंगानगर 
(B) बीकानेर 
(C) अजमेर 
(D) हनुमानगढ़ 

Ans .  A
Q.6 प्रसिद्द सूरतगढ़ यांत्रिक कृषि फार्म कौनसे जिले में हैं?
(A) उदयपुर 
(B) श्रीगंगानगर 
(C) बीकानेर 
(D) हनुमानगढ़ 

Ans .  B
Q.7 राजस्थान के कपास उत्पाकड़ दो प्रमुख जिले हैं?
(A) अलवर और भरतपुर 
(B) नागौर व् उदयपुर 
(C) श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़  
(D) कोटा और बूंदी 

Ans .  C
Q.8 वार्षिक वर्षा की प्रतिशत मात्रा में अत्यधिक उतार चढ़ाव वाला जिला हैं?
(A) बांसवाडा 
(B) जैसलमेर 
(C) बीकानेर 
(D) जालौर 

Ans .  B
Q.9 किस जिले में आकाल वुड फॉसिल पार्क स्थित हैं?
(A) जैसलमेर 
(B) बांसवाडा 
(C) जयपुर 
(D) चुरू 

Ans .  A
Q.10 प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा परियोजना किस स्थान पर हैं?
(A) रामगढ़ (जैसलमेर)
(B) फलौदी 
(C) प्रतापगढ़ 
(D) जामसर 

Ans .  A


Covid-19 की महत्वपूर्ण योजनाएँ

COVID -19 के लिए योजनाएं  *Covid - 19 महामारी से निपटने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई योजनाएं👇🏻👇🏻* * कोरोन...